व्हाईस ऑफ भीनमाल में प्रथम क्रमांक संगीता सोनी ने हासील किया
रेडियो मधुबन और ब्रह्माकुमारीज भीनमाल सेंटर के द्वारा किया था आयोजन

भीनमाल : गांव में भी युवा कलाकार होते हैं, उन्हें गाने के लिए एक अच्छा मंच मिल जाए उन्हें आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिले इसलिए व्हाईस ऑफ भीनमाल का आयोजन किया गया है। यही युवक आगे जाकर अपना नाम रोशन करेंगे यह बात ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने व्हाईस ऑफ भीनमाल के कार्यक्रम में कहा इस समय प्रकाश खेतावत , अशोक खेतावत , गानारमती चौहान, भंवरलाल कानूको, मणिकमल भंडारी, रेडियो मधुबन के आर जे रमेश भाई , उर्मिला खंडेलवाल ,महेंद्र कुमार, सोमनाथ भाई यह सब उपस्थित थे।
रेडियो मधुबन और ब्रह्माकुमारीज भीनमाल केंद्र की ओर से व्हाईस ऑफ भीनमाल का आयोजन किया गया था इसमें पहले तीन नंबर चुने गए प्रथम क्रमांक संगीता सोनी द्वितीय माया सोनी और तृतीय सुमित कुमार ने जीत लिया।
इस समय अशोक खेतावत ने अपने वक्तव में कहा कि इस केंद्र के द्वारा गीता दीदी ने नेत्र शिविर , सामाजिक उपक्रम ऐसे अनेक कार्यक्रम किए हुए है ,अब बच्चों को भी आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं हर समय वह कार्यक्रम करते हुए समाज को नई दिशा दिलाते हैं ।
अशोक खेतावत ने कहा कि बच्चे अपनी पढ़ाई तनाव मुक्त होकर पड़े पढ़ाई जरूरी है लेकिन उसके साथ उनके पास कोई भी कला होना जरूरी है ।
प्रधान अध्यापिका उर्मिला खंडेलवाल ने कहा कि आज गांव से संगीत लुप्त होते नजर आ रहा है पहले गांव की स्त्रियां भी संगीत में हिस्सा लेते थे अब ऐसे कार्यक्रमों की जरूरत है। बाकि मान्यवरो ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम में संगीत शिक्षक महेंद्र कुमार , प्रधान अध्यापिका उर्मिला खंडेलवाल इन्होंने जज की भूमिका निभाई इसमें जो भी कलाकार शामिल हुए थे उन्हें सर्टिफिकेट और ब्रह्माकुमारी सेंटर की तरफ से सौगात भी भेट रूप में दी गई । इस कार्यक्रम के को स्पॉन्सर अशोक खेतावत थे।