महाशिवरात्रि पर ब्रह्माकुमारीज येरवडा सेवाकेंद्र द्वारा 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन मेले का भव्य आयोजन

पुणे : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारीज के येरवडा सेवाकेंद्र द्वारा शास्त्रीनगर गणपति मंदिर परिसर में 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन मेले का भव्य उद्घाटन किया गया। इस शुभ अवसर पर वडगांव शेरी के विधायक बापूसाहेब पठारे जी की उपस्थिति में उद्घाटन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विशेष गुब्बारों के माध्यम से शिव संदेश दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त हुई।
इस अवसर पर फिटनेस क्लब संचालक अनिल अग्रवाल और वरिष्ठ समाजसेवी किरण बोरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। येरवडा केंद्र संचालिका बीके प्रयागा दीदी और बीके आस्था दीदी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिवरात्रि के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला।
विधायक बापूसाहेब पठारे जी ने अपने संबोधन में कहा, “ब्रह्माकुमारी संस्था समाज के लिए जो कार्य कर रही है, वह अत्यंत सराहनीय है। शिव परमात्मा के हम सभी बच्चे हैं और हमें एकता व आध्यात्मिकता का यह संदेश समाज तक पहुंचाना चाहिए।”
समाजसेवी किरण बोरा ने भी संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा, “जब भी मैं ब्रह्माकुमारीज के कार्यक्रम में आता हूँ, तो मुझे आंतरिक शांति और सुकून की अनुभूति होती है।”
मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए विशेष अनुभूति कक्ष की व्यवस्था की गई, जहां मेडिटेशन के माध्यम से भक्तों को आंतरिक शांति, सुकून और सकारात्मक विचारों का अनुभव कराया गया। इस प्रयास से लोगों के मन में जीवन के प्रति एक नई सकारात्मकता और शांति का भाव जागृत हुआ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किया।