कमला नगर आगरा के सब जोनल कार्यालय पर बड़े हर्ष और उमंग उल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व

आगरा : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कमला नगर A1/9 आगरा में शिवरात्रि का पावन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बीके सीमा बहन बीके सपना बहन बीके महिमा बहन बीके कल्पना बहन
ने सभी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का तिलक व बैज के द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शीला बहिन ने महाशिवरात्रि के अवसर पर आशीर्वचन देते हुए कहा कि परमपिता परमात्मा शिव जी का अवतरण भारत भूमि में सन 1936 में हो गया है। उन्होंने कहा कि समय की पुकार है सच्ची सच्ची शिवरात्रि मनाएं और परमपिता परमात्मा से जन्म जन्मांतर के लिए वरदानों से अपनी झोली भर ले। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी विधायक जी ने बताया कि आध्यात्मिकता को जाने व जीवन में लाएं बिना हम अपूर्ण है। इसी बीच सिकंदरा बाँयपुर सेवा केंद्र की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मंजरी बहिन ने मुख्य
वक्ता के रूप में सभा में बैठे सभी भाई बहनों को मेडिटेशन कराकर सभी को परमात्म अनुभूति कराई। इसी के साथ शिव और शंकर का महत्व भी बताया। उन्होंने बताया कि शिव अलग है, शंकर अलग है। शिव परमधाम के रहने वाले हैं, मनुष्य आत्माओं के पिता है, शंकर आकारी देवता हैं। बेर धतूरा सिंघाड़ा शिव पर चढ़ाते हैं ना कि शंकर पर इसीलिए मंदिरों पर भी शिवालय लिखा होता है ना कि शंकरालय। शिव ही हम मनुष्य आत्माओं के परमपिता है ना कि शंकर। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बीच-बीच में नन्हे मुन्ने बच्चों ने बहुत ही सुंदर शिवरात्रि के गीतों पर नृत्य प्रस्तुति दी एवं सभी अतिथियों के द्वारा भाई बहनों के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित भी किया गया।
कार्यक्रम की अंतिम वेला में शिव ध्वजारोहण भी किया गया। साथ मे केक काटकर शिव अवतरण मनाया गया एवं सभी भाई बहनों को प्रसाद भी वितरण किया गया
कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी, सेंट और दूसरे पधारी हिंदी और संस्कृति विभाग की अध्यक्ष मीरा गौतम कंचन बंसल पार्षद शांति नगर, प्रदीप अग्रवाल पूर्व पार्षद अनिल अग्रवाल खादी ग्रामोद्योग, पंकज अग्रवाल पार्षद कमलानगर आदि को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बीके पावनी बहन ने आत्मा का परिचय देकर आत्मानुभूति कराई। बीके महिमा बहन ने संस्था का परिचय दिया। सपना बहन ने स्वागत भाषण दिया तथा बीके सीमा बहन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य सेवाधरी बीके सीमा बहन बीके सपना बहन बीके महिमा बहन बीके कल्पना बहन शंभू भाई रवि भाई घनश्याम भाई तरुण भाई अमर भाई विकास भाई नितेश भाई आलोक भाई एवं अन्य भाई बहिनें उपस्थित रहे।
मंच का संचालन बी के हरिदत्त शास्त्री ने किया