रमेश भाई ने किया छात्रोंको किया जागरूक , साइबर क्राइम की दी जानकारी

नागौर : टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा देश भर में वर्तमान में स्थिति को देखते हुए अवेयरनेस कार्यक्रम किया जाता है ऐसे ही नागौर के वृंदावन स्कूल में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इसमें रेडियो मधुबन के रमेश भाई के साथ प्रिंसिपल राहुल शर्मा, ब्रह्माकुमारी रूपा दीदी,स्कूल के शिक्षक गण तथा 200 से अधिक छात्र उपस्थित थे ।
रमेश भाई ने आगे बताया कि रोज अखबार में साइबर क्राइम की खबरें पढ़ने को मिलती है हम सभी मोबाइल को उसे करते हैं अगर गलत साइड को हम डाउनलोड करते हैं या गलत मैसेज को रिप्लाई करते तो हम साइबर क्राइम के शिकार बन सकते हैं इसलिए मोबाइल इंटरनेट को उसे सभी संभल कर यूज करें । साथ ही मोबाइल के अलग-अलग एप्स आते हैं उसे भी सावधानी पूर्वक डाउनलोड करें। मोबाइल में कोई भी मैसेज आता है तो पहले उसे पढ़े फिर फर्जी लगा तो सतर्क रहे।
आजकल बच्चे ज्यादातर गेम्स डाउनलोड करते हैं साइबर अपराधी डुप्लीकेट गेम्स के ऐप्स बनाकर मोबाइल पर लिंक भेजते रहते हैं जीस लिंक को क्लीक करने से अपनी सारी जानकारी उन तक पहुंच सकती है और आपको नुकसान हो सकता है ।
इस समय एक व्यक्ति ने अपने साथ हुए मोबाइल हैक की पूरी कहानी बताएं और उसके नाम से अलग-अलग रिश्तेदारो व दोस्तों से पैसे की मांग की और ब्रह्माकुमारी रूपा दीदी ने छात्रों को सफलता के मंत्र दिए तथा राजयोग मेडिटेशन की जानकारी दी | प्रिंसिपल राहुल शर्मा ने रमेश भाई और ब्रह्माकुमारी रूपा दीदी का आभार व्यक्त किया करते हुए ट्राय को भी धन्यवाद दिया।