ब्रह्माकुमारीज के रेडियो मधुबन द्वारा उपलागढ़ के राडा गाँव में कम्बल वितरण कार्यक्रम
पिछले चार साल से यह कर रहे है सेवा

उपलागढ़, राडा गाँव – स्थानीय ग्रामीणों के लिए सर्दियों के इस ठंडे मौसम में ब्रह्माकुमारीज के रेडियो मधुबन की ओर से एक सराहनीय पहल की गई। राडा गाँव में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत, रेडियो स्टेशन के हेड यशवंत भाई और रमेश भाई ने मिलकर गाँव के आदिवासी समुदाय के लोगों को गर्म कम्बलों का वितरण किया।
कार्यक्रम में गाँव के स्कूली शिक्षक धर्माराव ग्रीसिया और पत्रकार सोमनाथ भाई विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर, यशवंत भाई ने कहा, “हमारा उद्देश्य सर्दियों के इस कठिन समय में ग्रामीणों को राहत प्रदान करना है। रेडियो मधुबन सदैव ऐसे प्रयास करता रहेगा ताकि जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके। हम लगातार चार साल से यह कार्य कर रहे है | और यह सेवा लगातार हर वर्ष करते रहेंगे |
” रमेश भाई ने भी इस अवसर पर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कल्याणकारी कार्य जारी रहेंगे। साथ में ब्रह्माकुमारीज के कार्यो की जानकारी दी |
धर्माराव ग्रीसिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कार्य न केवल सामाजिक सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं बल्कि स्थानीय समुदाय के प्रति सच्ची संवेदना और सहायता का संदेश भी देते हैं।
इस कार्यक्रम के लिए स्वर्गीय सौ सीमा शांताराम जाधव चरिटेबल ट्रस्ट, पुणे महाराष्ट्र और प्रोटोन मेटल क्राफ्ट प्रायव्हेट लिमिटेड इनका बड़ा सहयोग रहा |
कम्बल वितरण के दौरान ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी। स्थानीय लोगों ने ब्रह्माकुमारीज और रेडियो मधुबन की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि भविष्य में भी इस तरह की सामाजिक पहलें जारी रहेंगी।