जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षकों को रेडियो मधुबन के तरफ से मार्गदर्शन

माउन्ट आबू :
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आबू पर्वत पर पांच दिवसीय पी एम श्री विद्यालय शिक्षक क्षमता संवर्धन के प्रशिक्षण में दस राजकीय स्कूल के शिक्षक गण का ट्रेनिंग चल रहा है जिसमें ब्रह्माकुमारी के रेडियो मधुबन के तरफ से आर जे रमेश भाई ने शिक्षा के क्षेत्र के लिए सिरोही जिला के कोई भी शिक्षक रेडियो मधुबन में आकर शिक्षा के संबंधी अपना रिकॉर्ड कर सकता है साथ ही उन्होंने बताया जिस टीचर अथवा विद्यार्थी में कोई गीत की कला है तो आप रेडियो में आकर अपनी कला को प्रस्तुत कर सकते हैं उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को रेडियो मधुबन की सेवाओं से अवगत कराया।
इस समय रेडियो पर हेल्थ के संबंधी प्रोग्राम करने वाले नेचुरोपैथी डॉक्टर नरेश अग्रवाल ने उपस्थित टीचरों को स्वास्थ्य के संबंधी जानकारी दी उन्होंने भोजन में किस प्रकार का भोजन हमें हेल्दी बनाता है उसकी जानकारी दी और शरीर के पाचन प्रक्रिया के बारे में उन्होंने विस्तार पूर्वक बातें बताई | सोने के समय हमारे शरीर की सोने की अलग अलग स्थितियाँ उनके फायदे तथा नुकसान भी बताए| स्कुल के बच्चों के विकास के लिए कुछ टिप्स दी , कुछ पेशेंट के ठीक होने की विधि बताकर शारीरिक व्यायाम की वीडियो भी उन्होंने बातें बताई।
इस समय डाईट के प्रिंसिपल तथा जिला शिक्षा अधिकारी मृदुला व्यास, प्रधानाचार्य तथा वरिष्ठ व्याख्याता मंगल सिंग दहिया और व्याख्याता गणेश कुमार बामणिया, व्याख्याता किशोर कुमार उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में व्याख्याता गणेश कुमार बामणिया ने रेडियो मधुबन की टीम तथा आर जे रमेश भाई का आभार व्यक्त किया।