ब्रह्मा कुमारीज़ के जगदंबा भवन में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका तथा महिला प्रभाग की अध्यक्षा बी. के. चक्रधारी दीदी और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका एवं ग्रामविकास प्रभाग की नॅशनल कॉर्डिनेटर बी. के. सुनंदा दीदी को इंडिया स्टार वर्ल्ड रेकॉर्ड के उपाध्यक्ष बी. के. डॉ. दीपक हरके ने वुमन आइकॉन अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड उन्हें आध्यात्मिक क्षेत्र में उनके योगदान के लिये दिया गया ।