जागतिक महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रम
रेडियो मधुबन के माध्यम से बहुत सारे उपक्रम जारी

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में गांधीनगर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रेडियो मधुबन और ग्लोबल अस्पताल के टीम के द्वारा महिलाओं के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इसमें विद्यालय की छात्रा स्टाफ तथा पास के क्षेत्र की महिलाओं ने नेत्र जांच की तथा दृष्टि बाधित महिलाओं को निशुल्क रूप में चश्मे का वितरण किया ।
रेडियो मधुबन के प्रोडक्शन हेड कृष्णा बहन ने बताया कि हम रेडियो के माध्यम से बहुत सारे उपक्रम करते रहते हैं जिससे स्थानीय लोगों को इसका लाभ होता है । हिंसा को नो , यह उपक्रम वर्तमान में जारी है जिससे बहुत पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने में सहायता हो रही है। कुछ समय पूर्व कुछ महिलाओं को रोजगार दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में रेडियो मधुबन की विशेष भूमिका रही है।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीयूष शर्मा छात्र तथा महिला को ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस, टीकाकरण, पीसीओडी, जैसी बीमारियों के बारे में जानकारी देकर चेकअप भी किया साथ ही व्यक्तिगत वार्तालाप से उन्हें मार्गदर्शन भी किया। ग्लोबल अस्पताल गांव गांव में जाकर बहुत सारी निशुल्क सेवाएं देता है तथा तथा स्वास्थ्य में जागरूकता लाने का प्रयास करता है।
प्रधानाचार्य ने ब्रह्माकुमारीज के रेडियो मधुबन और ग्लोबल हॉस्पिटल के पूरे टीम के कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।