राष्ट्रीय

कपूरथला में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

कपूरथला   : कोई भी ऐप डाउनलोड करते समय सावधानी जरूर रखें व्हाट्सएप और फेसबुक पर कोई भी लिंक भेजते हैं तो वह डाउनलोड ना करें वह फर्जी हो सकती है आपका अकाउंट खाली हो सकता है यह जानकारी रेडियो मधुबन के बीके सोमनाथ भाई ने दी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा कपूरथला के स्कूल में ग्राहक अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस समय ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी, प्रिंसिपल सरोज के, कमलेश गुलाटी जी और स्टाफ उपस्थित था।
बीके सोमनाथ ने आगे बताया की टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ग्राहकों के हितों के लिए कार्य करता है डीटीएच मोबाइल के बारे में जो भी समस्या है उसका समाधान करते हैं । अगर कोई भी ऐप डाउनलोड करते समय खाते से पैसा चला जाता है तो तुरंत 1930 पर आप शिकायत दर्ज करें और अपने बैंक में भी यह तुरंत जानकारी देकर वह पैसा आगे ट्रांसफर होने से रोका जा सकता है।
अब दिवाली का समय चल रहा है तो धोखाधड़ी करने वाले दिवाली गिफ्ट, दिवाली ऑफर का मैसेज देकर कोई भी लिंक भेज सकते हैं तो इसके धोखे में ना आए ।
ट्राय कभी भी केवाईसी के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड ऑनलाइन मांगता नहीं है केवाईसी के लिए आप स्थानिक ऑफिस या बैंक में ही जाकर जानकारी दें।
इस कार्यक्रम में कमलेश गुलाटी जी ने रेडियो मधुबन की सेवा की जानकारी दी और ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन ने नैतिक मूल्यों के बारे में जानकारी देकर राजयोग मेडिटेशन सिखाया। प्रिंसिपल सरोज के ने ट्राय के इस उपक्रम की सराहना की और कहा कि इस प्रकार से हम बच्चों को भी समय प्रति समय ट्राई के उपक्रम की जानकारी देते रहेंगे ।
इस प्रकार का कार्यक्रम कपूरथला मे ब्रह्मकुमारी के स्थानीय सेवा केंद्र में भी हुआ । कई लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी बीके सोमनाथ ने दिया वहां पर भी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के ग्राहक सेवाओं कि जानकारियां दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button