मुख्यपृष्ठ

गांव मथारा फली में महिलाओंको और पुरुषों को रेडियो मधुबन के द्वारा बांटे ऊन कंबल

गोद में मासूम बालक लिए कंबल पाने के लिए पहुंची महिलाएं कंबल पाकर हुई प्रसन्न

आबूरोड :  उपला खेजड़ा ग्राम पंचायत के निचला खेजड़ा गांव की ऊंचाई पर बसी मथारा फली में रविवार को रेडियो मधुबन के सदस्य स्थानीय सहयोगियों के सिर पर कंबल रखवा कर पैदल चलकर ऊंचाई पर की बसावट के मुकाम पहुंचे जहां पैदल पहुंचने के बाद वहां पर उपस्थित , महिलाओं बच्चों एवं पुरुषों को वहां , की प्रकृति के बीच रहकर जीवन यापन की जनजीवन शैली को धन्य बताते हुए यह कार्यक्रम संपन्न हुआ | 

 रेडियो मधुबन के प्रभारी यशवंत भाई पाटिल ने सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। उन्होंने  कहा की रेडियो मधुबन की टीम गांव गांव जाकर अलग-अलग कार्यक्रम करते रहते हैं महिला अत्याचार के खिलाफ  ” हिंसा को नो ” यह उपक्रम चला रहे हैं । महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास करते हैं। रेडियो के माध्यम से गांव में जो भी समस्याएं उसे सुलझाने का प्रयास करते हैं । अनेक कलाकारोंको गीत गाने या अपनी कला दिखाने के लिए रेडिओ मधुबन सदा ही आगे रहता है | अब यह ठंड को देखते हुए हमने धर्माराम जी के कहने अनुसार जरूरतमंद लोगों के पास खुद चलकर यहां पर उपस्थित हुए हैं।

 सोमनाथ  भाई ने कहा कि ब्रह्माकुमारी विद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी ने खास मजदूरों को कंबल का वितरण करने की शुरुआत की है और यह सेवा अब लगातार जारी है। उसको अनुसरण करते हुए यशवंत भाई जी आसपास के गांव में लगातार पिछले चार साल से कंबल वितरण की सेवा करते हैं।

कंबल पाकर गोद में मासूम लिए पहुंची महिलाओं के चेहरो पर खुशी झलक पड़ी। वितरण कार्यक्रम में  मथारा फली के केसाराम तथा महिला बच्चे में पुरुष अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

oplus_0

oplus_0
oplus_0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button